रामपुर, नवम्बर 6 -- रबी बुवाई के मद्देनजर किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से कृषि विभाग सक्रिय हो गया है। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा के निर्देशन में टीमें खाद-बीज की दुकानों पर पहुंचकर गेहूं का बीज चेक करेंगी और जांच को भेजेंगी। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने मंगलवार को बिलासपुर क्षेत्र में बीज की दुकानों पर कार्रवाई की थी। जैन सीड्स स्टोर माटखेड़ा रोड बिलासपुर, मैसर्स श्याम एग्रो सीड्स बिलासपुर, मैसर्स संदीप एवं ब्रदर्स बिलासपुर, मैसर्स एस खान फर्टीलाइजर्स मंडी रामपुर एवं रामपुर ट्रेडर्स मंडी का निरीक्षण किया और यहां से बीज के चार नमूने ग्रहित किए। इन नमूनों की जांच के लिए इनको प्रयोगशाला भेजा जा चुका है। उन्होंने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे किसानों को प्रमाणित और मानक के अनुरू...