सिद्धार्थ, नवम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। नकली, अवैध और अप्रमाणित बीजों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने शनिवार को जिले भर में विशेष अभियान चलाया। जिलाधिकारी के आदेश पर गठित संयुक्त टीमों ने तहसीलवार दुकानों एवं गोदामों पर आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 24 छापों में 57 बीज के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। उप कृषि निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि के मुताबिक बीज नियंत्रण आदेश-1983 के अंतर्गत किसी भी अनियमितता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। टीमों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे न तो नकली बीज बेचें और न ही निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री करें। बिना पंजीकरण या बिना बीज निगमन पत्र के बिक्री पाए जाने पर विक्रेता स्वयं जिम्मेदार होंगे। जांच अभियान को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन ने तहसीलवार चार विशेष टीमों का गठन किया, ...