शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- शाहजहांपुर। मिश्रीपुर चौराहे स्थित चमन मेडिकल स्टोर पर नकली दवाएं बरामद करने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने संचालक पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पता चला है कि दुकान पर बिल नकली बनाए जाते थे और फार्मासिस्ट भी नहीं था। मेडिकल स्टोर से बरामद नकली दवा की कीमत करीब 80 हजार रुपये है। बुधवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मिश्रीपुर चौराहे स्थित चमन मेडिकल स्टोर पर छापा मारा था। यहां से नशीली दवाएं बरामद की गईं थीं। इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर ने चमन मेडिकल स्टोर के संचालक अरबाज खान पुत्र शकील अहमद खान के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। औषधि निरीक्षक शालिनी मित्रा की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में खुलासा हुआ है कि दुकान से बरामद नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की कीमत करीब...