समस्तीपुर, सितम्बर 3 -- समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में सोमवार को पुलिस द्वारा भारी मात्रा में नकली फेवीक्विक की खेप बरामदगी मामले में मंगलवार को चार आरोपी को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामबाबू चौक निवासी पिंटू कुमार उर्फ विक्रम गुप्ता, गांधी गली निवासी सुंदरम गुप्ता, पंजाबी कॉलोनी निवासी बलराज बावेजा व उसके पुत्र चिराग बावेजा के रूप में की गई है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 17 हजार से अधिक नकली फेवीक्विक के पैकेट जब्त किए। जांच में यह माल ब्रांडेड कंपनी की पैकेजिंग में नकली तरीके से तैयार किया गया पाया गया। इस मामले में कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि चारों आरोपियो...