चंदौली, मई 11 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद । अलीनगर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र फेज दो में शनिवार को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में छापेमारी हुई। इसमें पुलिस ने फैक्ट्री में ब्रांड के नाम पर नकली प्लास्टिक की पाइप बनाए जाने का खुलासा किया। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में डुप्लीकेट पाइप जब्त कर लिए गए। जिनकी सप्लाई उत्तर प्रदेश और बिहार में होने की सूचना थी। सीओ राजीव सिसोदिया की देखरेख में छापेमारी की कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री में लंबे समय से नकली पाइप बनाकर बाजार में बेचे जा रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर छापा मारा। मौके पर भारी मात्रा में नकली पाइप, कच्चा माल और मशीनरी बरामद की गई। ये पाइप नामी कम्पनी के लोगो और पैकेजिंग के साथ तैयार किए जा रहे थे, ताकि ग्राहकों को ध...