हापुड़, अक्टूबर 24 -- मोदीनगर रोड पर कृषि विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार शाम को तीन गोदामों में नकली पोटाश व अन्य उत्पाद बनाने के कार्य का पर्दाफाश किया है। टीमों ने मौके से करीब 500 कट्टे सील किए हैं। इसमें कहीं बड़ी मात्रा में कच्चा माल भी मिला है। गोदाम के मालिक मौके पर नहीं मिले हैं। इस मामले में कृषि अधिकारी ने कोतवाली नगर में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि हापुड़ में बड़े पैमाने पर नकली उर्वरक बनाए जाने की सूचना काफी दिन से मिल रही थी। करीब एक महीने से इस पर कार्य किया जा रहा था। शुक्रवार को करीब तीन बजे मोदीनगर रोड पर तीनों गोदाम खोजे गए। जिनमें यह गोरखधंधा चल रहा था। कृषि विभाग की गठित तीन टीमों ने अलग अलग गोदामों को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि इन गोदामों ...