लखनऊ, सितम्बर 27 -- कपूरथला स्थित कपूरइन होटल के कमरे में गुरुवार को फर्जी पुलिस कर्मी बन चार लोग घुस आए। आरोपियों ने ताश खेलता देख जेल भेजने की धमकी दे रुपए छीन लिए। इतना ही नहीं आरोपियों ने ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने का भी दबाव बनाया। तहरीर पर अलीगंज पुलिस चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। फैजुल्लागंज केशव नगर निवासी रवि प्रकाश के मुताबिक 25 सितंबर को उन्होंने अपने दोस्त अशोक के नाम से कपूरथला स्थित कपूरइन होटल में कमरा बुक किया था। वह अपने साथियों के कमरा नंबर- 205 में रुककर ताश खेल रहे थे। तभी चार लोग सादे कपड़े में कमरे में घुस आए। वह अपने को पुलिस कर्मी बता ताश खेलने पर जेल भेजने की धमकी देने लगे। डरा धमकाकर उनसे सारे रुपये छीन लिये। इसके बाद ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगे। ऑनलाइन रुपये न भेज पाने की...