बागपत, अगस्त 2 -- पाइप बनाने वाली आशीर्वाद कंपनी के अधिकारियों ने नगर में एक दुकान पर छापा मारा। उन्होंने दुकान से भारी मात्रा में कंपनी के नाम के नकली पीवीसी पाइप पकड़ा। अधिकारियों ने दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नगर में एक दुकान पर उनकी कंपनी के नकली पीवीसी पाइप बेचे जा रहे हैं। इस सूचना पर उन्होंने एक दुकान पर छापा मारा। वहां पर काफी संख्या में उनकी कंपनी के नकली पीवीसी पाइप मिले। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी संख्या में पाइप जब्त किए। कंपनी के अधिकारी ललित परेवा ने दुकानदार प्रदीप जैन को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...