हाजीपुर, नवम्बर 26 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। हाजीपुर रेलवे सुरक्षा बल ने सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे गाड़ी संख्या-04453 चलती ट्रेन से एक रेल यात्री से नकली पिस्तौल दिखाकर धमकी देते हुए मोबाइल छिनतई करने वाला एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने नकली पिस्टल बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश आरा जिला के मिल्की मोहल्ला वार्ड नंबर 27 निवासी मुमताज के पुत्र रिंकू बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया जिला निवासी रेल यात्री अंकित कुमार बछवारा स्टेशन से ट्रेन संख्या-04453 पकड़कर हाजीपुर की तरफ आ रहा था। इसी क्रम में अंकित कुमार ने ट्रेन में अपना मोबाइल फोन चार्ज में लगा दिया। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति फोन लेकर भागने लगा। पीछे करने के लिए दौड़ा तो बदमाश ने पिस्टल दिखाकर एवं अंकित के पेट में सटाकर बोला कि हल्ला कर...