भोपाल, दिसम्बर 14 -- बदलते जमाने के साथ खाने-पीने की चीजों में मिलावट बढ़ती जा रही है। खाने की चीजों में मिलावट के सबसे ज्यादा मामले डेयरी उत्पाद में देखने को मिलते हैं। केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, पनीर में मिलावट के मामले में मध्य प्रदेश देश में चौथे स्थान पर है। पिछले एक साल में पनीर सैंपल जांच में 20 प्रतिशत पनीर के सैंपल फेल हो गए हैं। मध्य प्रदेश के ये आंकड़े उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब से थोड़ा ही कम हैं। केंद्र सरकार की यह रिपोर्ट सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के पालन पर बड़े सवाल खड़ा करती है।क्या मिलाया गया था पनीर में मध्य प्रदेश पनीर में मिलावट के मामले में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के बाद चौथे नंबर पर है। हालांकि, आंकड़ों में अंतर ज्यादा नहीं है। एमपी इन चारों राज्यों से कुछ ही पीछे है। केंद्र सरकार की रिपोर्...