नोएडा, अगस्त 11 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने नकली पनीर बनाकर एनसीआर में बेचने वाले वांछित आरोपी को सोमवार को जी ब्लॉक से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपी की पहचान अलीगढ़ के सहजपुरा गांव निवासी अफसर खां के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी के भाई समेत चार लोगों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने 29 जून को अलीगढ़ में नकली पनीर तैयार कर एनसीआर में बेचने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 1400 किलोग्राम नकली पनीर बरामद किया गया था। जिन लोगों को गिरफ्तार किया था, उनमें गुड्डू उर्फ रहीश, गुलफाम, नावेद और इकलाख थे। इनका एक साथी अफसर खां फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। सभी आरोपियों ने अलीगढ़ में नकली पनीर बनाने...