देवरिया, नवम्बर 21 -- सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। सुरौली थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया उसरा में नकली पनीर बनाने वाले फैक्ट्री के भंडाफोड़ के मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के तहरीर पर फैक्ट्री मालिक व मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। खाद्य एवं औषधि विभाग व सुरौली पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर इंडस्ट्रियल एरिया उसरा से नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। मौके से फैक्ट्री मालिक व मैनेजर फरार हो गए। बरामद पनीर व केमिकल को संयुक्त टीम द्वारा नष्ट करा दिया गया है। सुरौली थाना क्षेत्र में के इंडस्ट्रियल एरिया उसरा में राधिका जी मिल्क प्रोडक्शन एवं आइस फैक्ट्री के नाम से पनीर बनाने की फैक्ट्री पर गुरुवार को खाद्य एवं औषधि विभाग और सुरौली पुलिस की संयुक्त टीम ने फैक्ट्री पर छापेमारी की थी। जहां से टीम ने नौ कुंतल ...