आगरा, दिसम्बर 18 -- थाना छत्ता क्षेत्र में नामी कंपनियों के नाम पर नकली मोनोब्लॉक पंप बेचने का मामला सामने आया है। अधिकृत कंपनियों की कार्रवाई में दुकान से क्रॉम्पटन ग्रेव्स और वी-गार्ड ब्रांड के नकली मार्का लगे कुल 46 मोनोब्लॉक पंप (0.5 एचपी) बरामद किए गए हैं। कंपनी प्रतिनिधि अमित दुबे निवासी माहोली, पंजाब की तहरीर पर दुकानदार हर्ष गुप्ता निवासी यमुना किनारा रोड, बेलनगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वह अपने सहयोगी राजेश शर्मा के साथ थाना छत्ता पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम के साथ आगरा चक्की हाउस, यमुना किनारा रोड स्थित दुकान पर छापा मारा गया। दुकान मालिक ने अपना नाम हर्ष गुप्ता पुत्र प्रवीन गुप्ता बताया। जांच में दुकान और उससे जुड़े गोदाम से क्रॉम्पटन ग्रेव्स और वी-गार्ड ब...