महाराजगंज, मई 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल में नकली नोट रखने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि निचलौल कस्बे में एक युवक 500-500 रुपये के पांच नकली नोट के साथ पकड़ा गया था। वह बाजार में नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहा था। इस मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी प्रखर जायसवाल निवासी चौक थाना चौक को पुलिस ने सब्जी मण्डी कस्बा निचलौल से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसे चालान कर न्यायालय भेजा। उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सकलदीप सिंह, कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार सिंह, सुनील यादव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...