सहारनपुर, अगस्त 24 -- कोतवाली सदर बाजार, थाना कतुबशेर पुलिस और सर्विलांस टीम द्वारा 2.59 लाख के नकली नोटों के साथ पकड़े गए आरोपियों के हरियाणा व पंजाब के कनेक्शन भी पुलिस टीम खंगाल रही है। यह भी पता लाया जा रहा है कि आरोपियों ने कहां-कहां नकली नोट सप्लाई किए हैं। बता दें कि कोतवाली सदर बाजार, थाना कुतुबशेर पुलिस और सर्विंलास की टीम ने सदर बाजार क्षेत्र के लोको पायल ट्रेनिंग सेंटर के सामने जाने वाले रास्ते पर खाली पड़े रेलवे के क्वार्टर से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम शशी उर्फ सर्वेश उर्फ राहुल गुप्ता पुत्र राम विलास विश्वकर्मा निवासी ग्राम नगेलिनपुर पटारा पत्रा जनपद कानपुर, नवीन पासवान पुत्र अनिल पासवान निवासी मुकुल द्वार बेलपार थाना भड़लगंज जनपद गोरखपुर, करणवीर पुत्र बलजीत कुमार निवासी गिल्लौर थाना रादौर ...