मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- बुढाना रोड पर ठेली वाले को नकली नोट देकर फल खरीदने वाला युवक को लोगों ने पकड कर जमकर पीटा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी चकमा देकर मौके से फरार हो गया। आरोपी युवक दो दिन से ठेली वाले को नकली नोट देकर फल खरीद रहा था। बुढाना रोड पर ठेली लगाकर दर्जनों लोग फल बेचते है। मंगलवार को एक युवक ठेली पर फल लेने के लिए पहुंचा। युवक ने ठेली वाले से फल लेने के बाद पांच सौ का नोट दिया। युवक ने नोट को देखकर नकली बताया। आसपास के ठेली वालों ने भी नोट की जांच की तो वह नकली निकला। नकली नोट देने वाले युवक को लोगों ने पकड लिया। ठेली वाले ने बताया कि दो दिन से युवक उससे पांच सौ का नकली नोट देकर फल लेकर जा रहा था। ठेली वाले की बाते सुनकर लोगों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरो...