अमरोहा, जून 7 -- साप्ताहिक बाजार में 50 रुपये के नकली नोट चलाते हुए गुरुवार को भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकला। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने नकली नोट तैयार करने वाले गैंग के दो अन्य सदस्यों को संभल जिले से पकड़ा है। तीनों आरोपियों से आदमपुर थाने में पूछताछ की जा रही है। इनकी निशानदेही पर नोट तैयार करने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। गुरुवार को ढवारसी के साप्ताहिक बाजार में सब्जी विक्रेता के पास एक युवक 50 रुपये का नोट लेकर पहुंचा। युवक ने जैसे ही सब्जी विक्रेता को 50 रुपये का नोट दिया तो उसे कुछ शक हुआ। सब्जी विक्रेता का कहना है कि पिछले बाजार में भी उसे नकली नोट दिया गया था लिहाजा वह सजग था। सब्जी विक्रेता ने शोर मचा दिया। मौके पर मौजूद भीड़ ने नकली नोट चलाने की कोशिश में एक आरोपी को पकड़ लिया जबक...