मधुबनी, मार्च 4 -- मधुबनी। पाकिस्तान में छपे जाली नोट के साथ गिरफ्तार बदमाशों का अवैध हथियार तस्करों से सांठगांठ होने का खुलासा हुआ है। अपराधियों के पास से जब्त मोबाइल में अवैध हथियार सप्लाई करने से संबंधित कई अहम सबूत मिले हैं। सोना कारोबारी से भी अपराधियों का संबंध होने का प्रमाण मिला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इंडिया-नेपाल बार्डर के पास से गिरफ्तार मो. ताहिर के पास से बरामद मोबाइल की जांच में देशी विदेशी पिस्टल की तस्वीर देखकर पुलिस अफसर हैरान रह गये। मोबाइल में एक साथ सोना के कई बिस्किट की तस्वीरें भी देखा गया। पुलिस के अनुसार मो.ताहिर के मोबाइल में उसके निशानदेही पर मधुबनी से गिरफ्तार राशिद जमाल एवं पंडौल के बिठुआर से गिरफ्तार हाजी मोहम्मद ओवैस की तस्वीरें भी मिली है। दूसरे अभियुक्तों के मोबाइल में भी हथियार की तस्वीर मिली है। सोमवा...