हापुड़, जून 28 -- उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने जाली भारतीय मुद्रा छापने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर पिलखुवा क्षेत्र से गैंग के मास्टरमाईंड व रेलवे विभाग में तैनात प्वाइंट मौन समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एसटीएफ की टीम ने 3.90 लाख रुपये बरामद किया है। नकली नोटों के मामले में हापुड़ पहले भी कई बार बदनाम रह चुका है। इस मामले में देश के विभिन्न हिस्सों में कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। अगस्त 2013 में डायरेक्टरेट आॅफ रवेन्यू इंटीलेंज (डीआरआर) की टीम ने बिहार के रक्सौल बार्डर से नगर के मोहल्ला मदरसा सादार निवासी जमील उर्फ वसीम उर्फ भूरा को 29.61 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। वह पाकिस्तान से वाया नेपाल होकर देश में नकली नोट खपाने के लिए जा रहा था। उस समय डीआईआई को सूचना मिली थी कि आरोपी इंडियन...