मेरठ, जून 27 -- यूपी पुलिस का हेड कांस्टेबल साथियों के साथ मिलकर नकली नोट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गैंग चला रहा था। गिरोह लोगों को झांसे में लेकर एक लाख रुपये असली करेंसी के बदले तीन लाख रुपये के नकली नोट देने का झांसा देता था। लेनदेन के समय हेड कांस्टेबल अपने साथी के साथ वर्दी पहनकर दबिश देने का ड्रामा करता था। नकली नोट लेने आए लोगों को हिरासत में लेने का ड्रामा किया जाता और वसूली की जाती थी। इसी तरह मुरादाबाद के कपड़ा कारोबारी से 10 लाख रुपये वसूले गए थे। स्वाट टीम और मवाना पुलिस ने हेड कांस्टेबल समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है। मुरादाबाद के मोहल्ला ततारपुर सिविल लाइंस निवासी मोहम्मद आलम ने बताया कि दोस्त नदीम निवासी मुरादाबाद के साथ मिलकर वह महाराष्ट्र और तेलंगाना में कपड़े-कॉस्मैटिक सप्लाई का काम करता था। करीब दो साल पहले अती...