अलीगढ़, अप्रैल 19 -- -रोरावर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजे थे जेल -एडीजे प्रथम की अदालत ने रद्द की अर्जी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नकली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल दो आरोपियों की जमानत अर्जी शुक्रवार को एडीजे प्रथम हरविंदर सिंह की अदालत ने रद्द कर दी। 23 मार्च को रोरावर थाना पुलिस ने गोंडा रोड हाईवे पुल के नीचे से स्कूटी सवार तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। तलाशी में स्कूटी की डिग्गी में भारतीय करंसी लिखे हुए 77 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए थे। 29 हजार रुपये के असली नोट भी मिले थे, जो नकली नोटों को खपाकर अर्जित किए थे। यह गिरोह आधे दाम में बांग्लादेश में एक व्यक्ति से नोट लाता था। एडीजीसी कृष्ण मुरारी जौहरी ने बताया कि आरोपियों में शामिल कासगंज जिले के थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र के गनेशपुर निवासी जिकरुल हसन उर्फ रॉकी व...