लखनऊ, जुलाई 17 -- गोमतीनगर पुलिस ने गुरुवार को फर्जी निवेशक और क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर लूट करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये लोग एक हफ्ते में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर लोगों को लूटते थे। गिरोह के पास से 30 हजार रुपये, एक तमंचा और 500 रुपये के नकली नोटों की 30 गड्डियां बरामद की हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों में गोसाईंगंज खुर्दही बाजार का रहने वाला विशाल, संत करीब नगर खलीलाबाद के दुहरा गांव का राम बहादुर, महाराजागंज के सनौली का राम प्रसाद और बिहार समस्तीपुर ताना मुशाफिल का अंजनी कुमार है। गिरोह के लोगों ने प्रयागराज के रहने वाले राजकुमार से 50 हजार रुपये की 15 हजार को लूट की थी। वह जियामऊ में रहकर 1090 चौराहे पर फास्ट फूड का ठेल...