नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। अदालत ने सोमवार को चैतन्यानंद सरस्वती को उनकी कार पर नकली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट के कथित इस्तेमाल से जुड़े मामले में एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। चैतन्यानंद पहले से ही एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत में बंद हैं, जिसमें उन पर 16 छात्रों का यौन शोषण करने का आरोप है। सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने रिमांड की मांग की और न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिमेष कुमार ने इसे मंजूर कर दिया। चैतन्यानंद को 27 सितंबर को आगरा से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से मामले से जुड़े सभी तथ्यों और साक्ष्यों की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...