कन्नौज, जून 1 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नकली धान के बीज के मामले में पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। संदिग्ध माल को कंपनी के अधिकारी अपने साथ ले गए। नगर के तिर्वा रोड निवासी कृषि बीज विक्रेता आदित्य गुप्ता ने बताया कि 6510 किलोग्राम धन का बीज उसने एक फर्म से खरीदा था। जिसकी कीमत लगभग 33 लख रुपए है। धान का बीज नकली होने की संभावना पर उसने कंपनी को सूचित किया। कंपनी के अधिकारियों ने धान के बीच को गुणवत्ता पर संदेह जताया। व्यापारी ने किसी तरह धान बीज सप्लाई करने वाले अमृतसर (पंजाब) निवासी हनी सिंह को भी गुरसहायगंज मौके पर बुला लिया। नकली धान बीज को लेकर नगर के तिर्वा रोड पर भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पंजाब के व्यापारी हनी सिंह को कोतवाली ले गई। बताया गया है कि मौके पर मिले धान बीज को कंपनी के अधिकारी अपने साथ ले गए है...