बुलंदशहर, अगस्त 1 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में स्याना रोड पर एक फर्म से बरामद कैमिकल को दिल्ली से खरीदकर लाया जाता था। इस कैमिकल को दिल्ली से 45 से 50 रुपये प्रति लीटर खरीदकर लाने के बाद 200 रुपये प्रति लीटर बेचा जाता था। कोतवाली देहात में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फर्म संचालक समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया है कि 29 जुलाई को एक सूचना पर स्याना रोड स्थित मैसर्स मैधना ट्रेडर्स पर सहायक आयुक्त विनीत कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ छापामार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा मौके पर फर्म पर कार्य करने वाले नौकर विक्रम को अज्ञात कैमिकल बेचते हुए पकड़ा। पुलिस टीम को बुलाकर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई प्रा...