संभल, मई 17 -- ऐंचौड़ा कंबोह थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली दूध तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्रन्द व क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध निरोधी अभियान के तहत पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से भारी मात्रा में मिलावटी दूध और दूध बनाने की सामग्री बरामद हुई है। थाना क्षेत्र के गांव गौजनी मिलक में छापेमारी कर पुलिस ने शौकीन पुत्र दिलावर निवासी गौजनी मिलक, रहमान पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला वासियोवाला, रायशक्ति थाना नखासा और मोहम्मद हुसैन पुत्र अली हुसैन निवासी ग्राम बिलालपत, थाना असमोली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 450 लीटर नकली दूध (प्लास्टिक टैंक में), 40 लीटर नकली दूध (एल्युमिनियम केन में), 80 लीटर...