छपरा, जून 6 -- लाभुक ,गवाह,पहचान,कातिब एफआईआर की जद में जांच के दौरान दस्तावेज पाए गए थे फर्जी छपरा, नगर प्रतिनिधि। नकली व गलत दस्तावेज बनाने वालों पर जिला प्रशासन के स्तर पर कारवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है । पांच दस्तावेज जिनपर दस्तावेज संख्या 9652, वर्ष 1982 व एक दस्तावेज जिसमें दस्तावेज संख्या 1961 वर्ष 1964 दर्ज था की जांच के पश्चात जिला निबंधन कार्यालय के स्तर पर सभी लाभुक , गवाह, पहचान, कातिब आदि पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वशिष्ठ तिवारी के द्वारा दिए गए परिवाद पत्र के आलोक में एक दस्तावेज जिसपर दस्तावेज संख्या 9652 व एक दूसरा दस्तावेज संख्या 1961 अंकित था की जांच की गई । इसी क्रम में वर्ष 1982 के ही पांच अन्य दस्तावेज जिन पर दस्तावेज संख्या 9652 ही अंकित था भी कार्यालय के संज्ञान में आया । निबंधन पदाधिकारी द्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.