मधुबनी, मई 2 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। खजौली थानाक्षेत्र के दतुआर गांव में ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लि. पटना के मुख्य जांचकर्ता रवि पांडये एवं नवीन कुमार ने छापेमारी टीम में अवैध/नकली दवा एवं सैम्पू के गोरखधंधा का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पटना के छापेमारी टीम ने खजौली पुलिस के सहयोग से दतुआर गांव निवासी सिवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ शंभू सिंह के घर छापेमारी की। भारी मात्रा में विभिन्न कंपनी के मल्टी-विटामिन की सिरफ, टैवलेट, सैम्पू की बोतले, रैपर एवं कार्टून जब्त किया है। पालघर महाराष्ट्र निवासी व ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राईवेट लि. पटना के मुख्य जांचकर्ता रवि पांडे के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में वैध कम्पनी के नाम से नकली व अवैध दवा एवं सैम्पू बनाने एवं बेचने के आरोप में खजौली थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। जि...