जमुई, नवम्बर 19 -- झाझा । निज संवाददाता नकली, प्रतिबंधित या अवैद्य दवाओं का कारोबार करने वाले जनता की सेहत से खिलवाड़ नहीं करें,यह कानून और मानवता दोनों के विरुद्ध है। और....संघ कभी भी ऐसे तत्वों की हिमायत में खड़ा नहीं होगा,अपितु जानकारी मिलने पर खुद संघ इनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की पहल करेगा। औषधि विभाग के अधिकारियों एवं अपने जिला संगठन संग बैठक के दौरान उक्त भरोसा जमुई जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की झाझा इकाई के अध्यक्ष सुरेश यादव ने दिया है। बैठक में शिरकत को सरकार के सहायक औषधि नियंत्रक राजेश कु.सिंहा व औषधि निरीक्षक धनंजय कुमार भी पहुंचे थे। बैठक के बाद श्री यादव ने बताया कि जमुई में विभाग एवं संघ के पदाधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक के क्त्रम में कई अन्य अहम फैसले भी लिए गए हैं। साथ ही उन महत्वपूर्ण फैसलों को अमली जामा प...