देहरादून, सितम्बर 5 -- सेलाकुई में ब्रांडेड कंपनियों के नाम की नकली दवा बनाने वाले रैकेट के किंगपिन दंपति को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। कोरोना काल के दौरान नकली रेमडेसिविर के इंजेक्शन की बनाकर बेचे थे। दोनों को गुरुवार को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार कर दून लाया गया। यहां पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से दंपति को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। गैंग में पांच दवा फैक्ट्रियों के मालिक, सप्लायर, दवा रैपर प्रिंट करने में शामिल कुल 12 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं। अब पुलिस जांच कर रही है कि नकली दवाएं बनाने में कोई और फैक्ट्री तो शामिल नहीं थी। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते एक जून को सेलाकुई इंडस्ट्रीयल एरिया से ब्रांडेड कंपनी के निकली दवा रैपर व नकली आउटर बॉक्स, लेबल ...