पटना, जुलाई 12 -- कांग्रेस ने एक बार फिर नकली दवा का मामला उठाया है। सदाकत आश्रम में शनिवार को प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नकली दवा मामले में दोषी ठहराए गए नगर विकास मंत्री जिवेश मिश्रा को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने मंत्रिमंडल से उनकी बर्खास्तगी की मांग की। उन्हांने कहा कि राजस्थान के राजसमंद जिले की कोर्ट ने 4 जून 2025 को जिवेश मिश्रा सहित 9 लोगों को दोषी ठहराया है। जिवेश मिश्रा दवा आपूर्ति करने वाली कंपनी के निदेशक हैं। इसलिए उन्हें नैतिक आधार पर पद छोड़ देना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय और ड्रग कंट्रोल अथॉरिटी को भी स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने इस मामले में क्या कदम उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में कानून व्यवस्था खस्ताहाल है। कारोबारियों की हत्याएं हो रही हैं। पुलिस मूकदर्शक बनी...