पटना, जुलाई 3 -- नकली दवा मामले में कांग्रेस ने नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है। पार्टी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि भाजपा को भी इन्हें तुरंत पार्टी से निष्कासित करना चाहिए। इनके नकली दवाओं के नेटवर्क और कनेक्शन की जांच की जाए। राजेश राठौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान के राजसमन्द जिले में सीजेएम ममता सैनी की कोर्ट ने 4 जून 2025 को नगर विकास मंत्री एवं मेसर्स ऑल्टो हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर जिवेश मिश्रा को नकली दवा बनाने और बेचने के जुर्म में दोषी करार दिया है। उन्हें नियम 4 के तहत निजी मुचलके पर जमानत तो मिल गई लेकिन कोर्ट ने जुर्माना लगाया है। उन्होंने कहा कि दवा से कितने लोगों की मौत हुई या नुकसान हुआ, इसकी भी न्यायिक जांच होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस...