अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़। सीडीएफ यूपी की वार्षिक आम सभा एवं कार्यशाला गोरखपुर में एक दिन पहले संपन्न हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने शिरकत की थी। कार्यक्रम में अलीगढ़ के थोक दवा कारोबारियों ने भी हिस्सा लिया। अलीगढ़ से गए दवा कारोबारियों के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष ठा. राजीव सिंह, आलोक वात्सल्य व अन्य कारोबारी शामिल हुए। थोक दवा कारोबारी राजीव सिंह ने कहा कि बाजार में नकली दवा बेचने वालों का समर्थन नहीं किया जाएगा। नकली दवा बेचने वालों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे। सीडीएफ के अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वयं कहा कि नकली दवा कारोबार से समझौता नहीं किया जाएगा। कोई अधिकारी नहीं सुने तो उसकी शिकायत शासन में करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...