विकासनगर, नवम्बर 3 -- ब्रांडेड दवा कंपनी के नाम पर नकली दवा बेचने वाले गैंग के एक और सदस्य को अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश नंदन सिंह की अदालत ने जमानत दे दी है। गैंग के पांच सदस्यों को पहले ही जमानत मिल चुकी है। जबकि मुख्य अभियुक्त सहित कुछ और सदस्य अभी जेल भेज में हैं। जून 2025 में एसटीएफ ने ब्रांडेंड कंपनी के नाम पर फर्जी रैपर, लोगों तैयार कर नकली दवा बेचने वाले गैंग का खुलासा किया था। मामले में एसटीएफ ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें पंकज शर्मा पुत्र अशोक शर्मा, निवासी पंचकुला हरियाणा भी शामिल था। उसके खिलाफ कॉपी राइट ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। आरोपी ने कोर्ट में जमानत पत्र दाखिल करते हुए कहा कि उसे झूठा फंसाया गया है। पुलिस की ओर से जो आरोप पत्र दाखिल किया गया है उसमें आरोपी पर आरोप है कि उसने एक अन्य आरोपी ऋति की ...