मेरठ, अक्टूबर 9 -- आगरा समेत देश के 12 राज्यों में नकली दवाओं का सिंडिकेट चलाने वाले और एसटीएफ को एक करोड़ रुपये की रिश्वत पेशकश करने वाले आरोपी हिमांशु अग्रवाल की जमानत याचिका मेरठ एंटी करप्शन कोर्ट ने खारिज कर दी है। इस पूरे मामले में फिलहाल एसटीएफ भी जांच में लगी है। खुलासा हुआ था कि यह सिंडिकेट मिलकर नकली दवाओं का करीब 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर रहा था। एसटीएफ और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने 22 अगस्त 2025 को आगरा में सैय्यद गली, मोती कटरा स्थित हे मां मेडिको पर छापा मारा था। तीन मंजिला बिल्डिंग में नकली दवाओं की खेप पकड़ी गई थ्ज्ञी। गोदाम पर सीजीएसटी की टीम पहले से कार्रवाई कर रही थी। इस कारण एसटीएफ की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। 87 लाख की दवाएं बरामद की गई थी। इन दवाओं को 10 लाख के बिल पर लखनऊ भेजा जाना था। इस दौरान दवा विक...