देवरिया, मई 1 -- बस्ती। शहर में नकली दवा बनाए जाने व बिक्री की शिकायत को लेकर ड्रग विभाग के अधिकारी हलकान हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने केंद्र सरकार को बस्ती में नकली दवाओं की पैकेजिंग व बिक्री की शिकायत किया है। ड्रग इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि शिकायत आधी अधूरी है। शिकायत कर्ता का नाम व मोबाइल नंबर मालूम नहीं हो सका है। जिस फर्म की शिकायत हुई, वहां से दवा की सैम्पलिंग कर जांच कराई जा चुकी है। किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अगर उन्हें कहीं नकली दवा बनने की सूचना हैं तो वह उनसे संपर्क कर सूचना दें। उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से विभाग को पत्र मिला था, जिसमें शहर के एक नामी फर्म में नकली दवा बनाए जाने व उसकी पैकेजिंग कर बिक्री किए जाने की सूचना है। शिका...