हापुड़, अगस्त 15 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में जिला कृषि अधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने जनपद में नकली दवाइयां की व किसानों के नाम का यूरिया कंपनियों को बेचने के मामले में चर्चा की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि चार कंपनियों की दवाइयां के सैंपल लिए गए हैं। जिसमें बायर, सिजिन्टेटा, यू.पी.एल, एफएमसी के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारी और सदस्यों ने मांग की कि जिन दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं यह दवाइयां अन्य जिले में भी ना बिके। अगर जनपद में इन ऐसी दवाइयों की बिक्री होती है तो आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी दवाई कंपनी व प्रशासन की होगी इनके खिलाफ कार्रवाई हो इस अवसर पर जिला संरक्षक कटार सिंह, अनिल हूण, राजें...