बुलंदशहर, जनवरी 23 -- थाना बीबी नगर क्षेत्र के गांव परतापुर में गुरुवार देर शाम नकली दवाइयों की बिक्री की शिकायत मिलने पर प्रशासनिक अफसरों ने कार्रवाई की। इस दौरान औषधि निरीक्षक ने छापेमारी करते हुए 109 दवाएं सीज की हैं। इन दवाओं के सैंपल जांच के लिए लैब भेजने की कार्रवाई की जा रही है। औषधि विभाग को ग्राम परतापुर में नकली दवाई की शिकायत मिली थी। जिसके बाद सहायक आयुक्त औषधि मेरठ मंडल मेरठ को अवगत कराया गया। सहायक आयुक्त ने हापुड़ के औषधि निरीक्षक हेमेंद्र चौधरी को कार्रवाई में सहयोग के लिए पत्र भेजा। शाम करीब 07:15 बजे मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। जहां मेडिकल संचालक सजेब पुत्र असलम मिले। मौके पर औषधि लाइसेंस प्रस्तुत नहीं करने पर तीन दवाओं का नमूना लिया गया। शेष 109 प्रकार की औषधियों को फॉर्म 16 पर सीज कर आरोपी सजेब पुत्र असलम के खिलाफ थाना बीब...