मैनपुरी, जून 19 -- ईसीएचएस मैनपुरी में जन आरोग्य औषधी की सप्लाई दी जाती है। पूर्व सैनिक ने यहां मिलने वाली दवाइयों पर सवाल उठाया और नकली देने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रभारी अधिकारी ईसीएचएस को सौंपा। कहा कि कानपुर के बड़े अस्पताल में जब उन्होंने इन दवाइयों को दिखाया तो पता चला कि ये नकली हैं। इन दवाइयों को खाकर उनकी पत्नी की हालत खराब हो गई और अब डायलिसिस पर हैं। भांवत रोड खरपरी निवासी एक्स नायक अशोक चौहान ने बताया कि पत्नी माधवी चौहान को किडनी की समस्या है। कानपुर के रिजेंसी अस्पताल में उन्होंने दिखाया था जहां से उन्हें दवाइयां गई थी। दवाइयां खिलाने के बाद पत्नी को आराम हुआ। जब पुन: दिखाने गए तो दवाइयां ईसीएचएस मैनपुरी से दी गई। इन्हें खाने के बाद पत्नी की हालत बिगड़ गई और वह डायलिसिस की स्टेज पर आ गई। उन्होंने इन दवाइ...