मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया चौक के पास स्थित आभूषण दुकान से करीब दो लाख के जेवर उड़ा लिये गए। घटना गुरुवार दोपहर की है। फर्जी थानेदार बनकर बॉडीगार्ड के साथ पहुंचे शातिर ने वारदात को अंजाम दिया। खुद को शहर के एक थाने का थानेदार बताया। आभूषण व्यवसायी की नजर बचाकर उसने दो लाख रुपये के गहने उड़ा लिए। दुकानदार चंदन कुमार ने जब सीसीटीवी खंगाली तो उसमें खुद को थानेदार बताने वाला व्यक्ति गहना उड़ाते दिखा। इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला। पूछताछ में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दो व्यक्ति आए थे, जिनमें एक सादे लिबास में था और एक आर्मी वाला चितकबरा ड्रेस पहने हुए था। सादे लिबास वाले ने पायल और बि...