बरेली, जुलाई 30 -- फतेहगंज पूर्वी। थाना क्षेत्र के गांव रम्पुरा कमन निवासी वाहिद अली फसलों में दवाई आदि का छिड़काव करने वाली मशीन का फोटो सोशल मीडिया पर डालकर उसे ड्रोन बताकर झूंठी अफवाह फैलाकर ग्रामीणों के मन में दहशत पैदा कर रहा था।जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने एडीजी को एक्स पर ट्वीट करके की । जिसके बाद बरेली पुलिस द्वारा फतेहगंज पूर्वी पुलिस को इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर युवक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...