औरैया, नवम्बर 13 -- - इस सीजन में तीसरी बार भंडाफोड़, कई जिलों तक फैला जाल फोटो: 27 मौके पर मौजूद अधिकारीगण व पुलिस। 28 पकड़ी गई नकली डीएपी। 29 पकड़े गए नकली डीएपी के कारोबारी। दिबियापुर, संवाददाता। थाना दिबियापुर पुलिस और जिला कृषि टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम लुखरपुरा में चल रहे नकली डीएपी बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह इस सीजन में नकली डीएपी बनाने वाले गिरोह का तीसरा खुलासा है, जिससे माना जा रहा है कि जिले में नकली खाद बनाने का नेटवर्क गहराई तक फैला हुआ है और इसकी जड़ें आसपास के जिलों तक पहुंच चुकी हैं। मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी में पुलिस और कृषि विभाग की टीम ने मौके से इफ्को व इंडोरामा कंपनी की खाली बोरियां, सादी बोरियों में भरी डीएपी, सिलाई मशीन समेत बड़ी मात्रा में पैकिं...