बदायूं, अक्टूबर 14 -- बदायूं। बिसौली तहसील क्षेत्र के एग्री क्लीनिक एंड एग्रीजंक्शन केंद्र दूनपुर पर जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत ने बीते दिनों नकली डीएपी एवं एमओपी बनाने का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर कराने के बाद जिला कृषि अधिकारी ने दुकानदार सूरजपाल का उर्वरक बिक्री का लाइसेंस निरस्त कर दिया। इसके साथ ही अब बीज का लाइसेंस भी निरस्त किया जायेगा। जिला कृषि अधिकारी के लिए छापेमारी के दौरान यहां से बड़ी तादात में नकली डीएपी, एमओपी के कट्टे मिले थे। इसके अलावा यहां से अलग-अलग कंपनियों के खाली कट्टे, बीज पैकिंग मशीन, सिलाई मशीन, रंग मिश्रण सामग्री भी बरामद की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...