फिरोजाबाद, अक्टूबर 29 -- फिरोजाबाद, शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार शाम डीएपी से भरी मैक्स पकड़े जाने के मामले में विभागीय अधिकारियों ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही अधिकारियों ने जसराना में छापा मारा, लेकिन वहां पर स्टॉक नहीं मिला। अधिकारी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं, ताकि इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा सके। ग्राम सूरजपुर रुधैनी में सोमवार शाम 55 बोरी डीएपी लेकर जा रही मैक्स को ग्रामीणों ने पकड़ा था। ग्रामीणों ने नकली डीएपी ले जाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था। जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। जिला कृषि अधिकारी ने ग्रामीणों से जानकारी लेकर संत जनु बाबा पुलिस चौकी पर डीएपी से लदी मैक्स को सुपुर्द कर ...