बदायूं, अक्टूबर 10 -- बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव दून्दपुर(दूनपुर) स्थित मै एग्री क्लीनिक एंड एग्री जंक्शन केंद्र पर नकली डीएपी एवं एमओपी बनाने का भंड़ाफोड़ करने के बाद गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी दोबारा पहुंचे। यहां से 19 उर्वरक, कीटनाशक एवं बीज के नमूने लिये, जो जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। देर रात जिला कृषि अधिकारी ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ फैजगंज बेहटा थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया। जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत ने मंगलवार की रात दून्दपुर(दूनपुर) स्थित मै एग्री क्लीनिक एंड एग्री जंक्शन केंद्र पर रिपैकिंग का खेल पकड़ा था, साथ ही यहां पर नकली डीएपी एवं एमओपी बनते हुये पकड़ी थी। जिला कृषि अधिकारी ने लिए मौके से सिलाई मशीन, खुले हुये डीएपी के कट्टे, अमोनियम सल्फेट खुला हुआ एवं महरूम रंग का गेरू मिलाते हुये पांच लोग ...