नई दिल्ली, मई 9 -- दिल्ली पुलिस ने तीन अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने पुलिस की पकड़ से बचने के लिए ट्रांसजेंडर का भेष धारण कर रखे थे। इन्हें आजादपुर नई सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस ने तीन अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों पुलिस की पकड़ से बचने के लिए ट्रांसजेंडर का भेष धारण किए हुए थे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन्हें आजादपुर नई सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने 8 मई को एक अभियान शुरू किया। तीनों बांग्लादेशी नागरिक नकली ट्रांसजेंडर के रूप में पाए गए। वे भीड़भाड़ में घुलने-मिलने और लोगों के संदेह से बचने के लिए ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगते थे। इन बांग्लादेशियों के पास से चार मोबाइ...