हरदोई, नवम्बर 27 -- अतरौली। ग्राम नेवादा विजय में एक ज्वैलरी की दुकान पर नकली जेवर बेचकर ग्राहक ने ज्वैलर्स से 60 हजार रुपया ठग लिया। पीड़ित ने थाने पर ठगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है। नेवादा विजय निवासी ज्वैलरी दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर एक बजे ग्राहक के रूप में अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सांडा दखलौल निवासी हस्सू नट और उसका पुत्र सलमान और लखनऊ जनपद थाना माल के ग्राम गहदों निवासी सुशील दुकान पर आये। भैंस खरीदने की बात कहते हुए पुराना एक किलो जेवर बेचने लगे। जेवर देकर दो आदमी तौल और जांच कराने के रुके रहे और उनका एक आदमी सलमान भैंस का सौदा नरियाखेड़ा की बाजार में शीघ्र तय हो जाने की बात कहकर 60 हजार रुपया नगद लेकर दुकान से चला गया। उसके बाद जेवर की तौल और जांच परख होने ल...