महाराजगंज, नवम्बर 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा बाजार में एक कंपनी की नकली चप्पल बेंचने का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो दुकानों और एक गोदाम से कुल 402 जोड़े नकली चप्पल बरामद किए हैं। यह कार्रवाई चप्पल कंपनी के जिम्मेदार मनीष गुप्ता की शिकायत पर की गई है। कंपनी को शिकायत मिली थी कि श्यामदेउरवा बाजार में उनकी कंपनी के नकली चप्पल बेचे जा रहे हैं। सूचना के आधार पर शिकायतकर्ता ने पहले दुकानों पर पहुंचकर नकली चप्पल बेचे जाने की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस से शिकायत की। उपनिरीक्षक अनिकेत सिंह पुलिस बल के साथ बड़हरा मार्ग पर स्थित दुकान पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान कंपनी के ब्रांड के 72 जोडे कापी राइट चप्पल बरामद हुए। इस दौरान दुकानदार से पूछताछ की गई तो दुकानदार ...