सुल्तानपुर, जुलाई 17 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के दुल्हापुर खौदा गांव में मंगलवार को छापेमारी कर पकड़े गए नकली गुटखा और सुगंधित सुपारी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 20 बोरी नकली सामग्री बरामद की और चार आरोपियों धर्मेन्द्र जायसवाल, मिथुन जायसवाल, विशाल मौर्य और अंकित तिवारी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में उपनिरीक्षक संघ प्रिय गौतम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और ट्रेडमार्क अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इन्हे कल कोर्ट में पेश किया जायेगा। पुलिस अब इस गोरखधंधे से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...