शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- शाहजहांपुर। मुंबई में गुटखा प्रतिबंधित होने के बावजूद उसे कोरियर के जरिए सप्लाई किए जाने के खुलासे के बाद मुंबई पुलिस गुरुवार को शाहजहांपुर पहुंची और शहर के बाड़ूजई प्रथम में उत्सव मैरिज लॉन के सामने स्थित गली से शहजाद पुत्र अब्बास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार शहजाद लंबे समय से शाहजहांपुर से नकली गुटखा मुंबई भेज रहा था। इसके लिए वह मच्छर मारने वाली कॉइल की पेटियों में गुटखा छिपाकर कोरियर करता था, जिससे शक न हो। मुंबई में उसका नेटवर्क मौजूद था, जहां पार्टी तक माल पहुंचाया जाता था। मुंबई पुलिस के दरोगा गोरखनाथ राठौर ने बताया कि गुटखा प्रतिबंधित होने के बावजूद बड़ी मात्रा में सप्लाई की जा रही थी। इनपुट के आधार पर शहजाद की पहचान हुई। मामले में कोरियर करने में मदद करने वाले कानपुर निवासी आशीष पांडे को भी शहजाद ...